हल्द्वानी: कांग्रेस नेताओं की देवभूमि अकैडमी में आत्मीय भेंट, पार्षद भागीरथी बिष्ट की पार्टी में सक्रिय वापसी

खबर शेयर करें

Haldwani News: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिम्मवाल एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने वार्ड संख्या 56 की सम्मानित पार्षद भागीरथी बिष्ट के विद्यालय देवभूमि अकैडमी पहुँचकर उनसे आत्मीय भेंट की। इस दौरान विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संयुक्त चर्चा एवं विचार-विमर्श हुआ। संवाद में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, संविधानिक मूल्यों, सामाजिक न्याय, लोकतंत्र की मजबूती तथा जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प भी दोहराया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत कुछ समय पूर्व कुछ कारणोंवश पार्षद भागीरथी बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी से दूरी बना ली थी। किंतु नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छिम्मवाल एवं महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट की उपस्थिति में हुई सकारात्मक एवं विश्वासपूर्ण संयुक्त चर्चा के पश्चात उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था को पुनः सुदृढ़ करते हुए संगठन के साथ सक्रिय रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हल्द्वानी में जागरूकता का संदेश, उत्कृष्ट बीएलओ व छात्र सम्मानित

यह संवाद आपसी सम्मान, विश्वास एवं पारिवारिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। कांग्रेस परिवार ने भागीरथी बिष्ट का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव, समर्पण एवं जनसेवा की भावना से संगठन को भविष्य में भी ऊर्जा, मजबूती एवं स्पष्ट दिशा मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

इस अवसर पर सतीश नैनवाल, किरन माहरा, कृष्णा नेगी, मंजू पाण्डेय, भोला दत्त भट्ट, रेणु तोमर, गोविंद बिष्ट, मुन्नी जोशी, हेमा पांडेय, गीता, पुष्पा नेगी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।