हल्द्वानी: चोरी हुए 1.5 लाख रुपए के एप्पल फोन के साथ चोर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News: टीपी नगर क्षेत्र से चोरी हुए डेढ़ लाख का मोबाइल टीपी नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है। विगत 9 जुलाई को लक्ष्मण सिंह असवाल पुत्र आनंद सिंह अस्वाल निवासी जीतपुर नेगी पोस्ट मानपुर पश्चिम रामपुर रोड हल्द्वानी सूचना दर्ज कराई कि जब वे अपने प्रतिष्ठान से अपने एप्पल आईफोन 3 प्रो मैक्स को अपने काउंटर पर छोड़कर दुकान के बाहर पीछे की ओर काम से गए तो उसी दौरान उनके एप्पल आईफोन कीमती लगभग 1.5 लाख को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया जो अब स्विच ऑफ आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather: कल से फिर बदलेगा मौसम, ठंड बढ़ाएगी ठिठुरन

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद टीपी नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने मोबाइल चोर की तलाश की। पुलिस टीम द्वारा एप्पल आईफोन की तलाश में अलग-अलग स्थानों के करीब 40 से 45 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो भी कोई सफलता नहीं मिल पाई। आज मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद इश्तियाक निवासी राजपुरा श्मशान घाट के पास थाना हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष को एप्पल i फोन के साथ बनभूलपुरा गौला पार्किंग के पास स्थित रेलवे पटरी से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उसने स्वयं भी मोबाइल चोरी की बात कबूल ली गई है। आरोपी को माल के साथ न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इससे पूर्व में आरोपी थाना बनभूलपुरा से एनडीपीएस के एक मामले में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

टीपी नगर चौकी संभालने के बाद संजीत राठौर लगातार नशे के खिलाफ अभियान में जुटे हैं इससे पहले भी संजीत राठौर कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुके हैं। इस दौरान आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर, कांस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल नवीन राणा, कांस्टेबल अनिल टम्टा, कांस्टेबल तारा सिंह शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।