हल्द्वानी: CBSE में ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल के छात्रों का जलवा, रोशन अधिकारी बने स्कूल टॉपर

Haldwani News:विद्यालय प्रबंधन की ओर से अवगत कराया गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे स्कूल में हर्ष और गर्व का वातावरण है।
इस वर्ष रोशन अधिकारी ने 98% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षिता पंत ने 94.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा पीयूष पांडे ने 88.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता एवं प्रबंधन समिति ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।