हल्द्वानी: डोर टू डोर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला, लोगों से कही ये बात…
HALDWANI NEWS: भाजपा के विजय संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज भाजपा प्रत्याशी डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने काठगोदाम वार्ड नंबर 34 में बूथ संख्या 178 में क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बद्रीपुरा समेत कई स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जोगे्रन्द्र रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए भाजपा की मात्र एक विकल्प है। जिस तरह भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास किया है निश्चित तौर पर भाजपा प्रदेश में दोबारा कमल खिलाने जा रही है।
इस अवसर पर बद्रीपुरा में डोर टू डोर पहुंचकर लोगों आर्शीर्वाद लिया। रौतेला ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा हल्द्वानी के लिए 2 हजार करोड़ जो विकास कार्यों के लिए दिया गया है उससे हल्द्वानी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। इसके लिए आप लोगों को आगामी 14 फरवरी को कमल के निशान का बटन दबाकर हल्द्वानी में कमल को खिलाना होगा।
इस दौरान अंशुल पांडेय, अनिल चंदोला, ललित बिष्ट, नीरज बिष्ट, पूजा भंडारी, भावना शाह, भुवन पांडे, शेर सिंह बिष्ट, नंदी करकेती, कन्नू कांडपाल, मनोज पांडे, शीतल भट्ट, धनेश्वरी धौढियाल आदि मौजूद थे।