हल्द्वानी: कालाढूंगी में भाजपा प्रत्याशी भगत ने तेज किया जनसम्पर्क अभियान…
Haldwani News: मतदान का दिन नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है। ऐसे में कालाढूंगी विधायक से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। सोमवार को कई जगहों पर बैठक व डोर टू डोर पहुँचकर उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
जन सम्पर्क अभियान के तहत वह फ़ूलचौड़ पहुचे जहाँ उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए लोगों से कालाढूंगी क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा दोबारा सरकार बना रही है। जिसमें आप लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले 14 फरवरी को कमल के निशान का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाना है।