हल्द्वानी:(बड़ी खबर) लाखों की स्मैक के साथ बाप- बेटा गिरफ्तार, ऐसे हल्द्वानी में करते थे सप्लाई…
Haldwani News: नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए तस्करों का खुलासा किया। स्मैक तस्कर को पकाने में बनभूलपुरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। देर रात एक ऑल्टो uk0tb 2098 में अवेध समेक बरामद की। इस दौरान पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाकिर हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन बनभूलपुरा और साहिब पुत्र शाकिर हुसैन बनभूलपुरा को कुल 103.14 ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस रिकॉर्ड में पता चला कि इससे पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस तस्करों को कोर्ट में पेश कर रही है। स्मैक की कीमत 20 लाख बताई जा रही है।