हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-एक्सपायरी कैमिकल से बन रही थी आइसक्रीम, ब्रांडेड स्टिकर लगाकर हो रही थी बिक्री

Haldwani News: हल्द्वानी से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पहले यहां पैरों से आलू धोने के वीडियो ने हड़कंप मचाया था, फिर चूहे कुतर चुके समोसे और कीड़े लगे रसगुल्ले पकड़े गए। इसके बाद अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ और घटिया क्वालिटी की चाउमीन बनाने का मामला भी सामने आया। अब एक और शर्मनाक खुलासा हुआ है—बाजार में बिक रही आइसक्रीम बच्चों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रही थी।
हल्द्वानी में कुछ कारोबारी एक्सपायरी हो चुके कैमिकल्स का उपयोग कर आइसक्रीम तैयार कर रहे थे। इतना ही नहीं, इस घटिया आइसक्रीम पर मशहूर ब्रांड्स के स्टिकर लगाकर इसे असली उत्पाद की तरह बाजार में बेचा जा रहा था। एक के बाद एक मिल रही इन खामियों ने प्रशासन को भी सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है।


प्रशासन द्वारा छापेमारी में यह पूरी साजिश उजागर हुई, जिसमें बच्चों की पसंदीदा मिठाइयों और खाद्य पदार्थों के जरिए उनकी सेहत से बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी कैमिकल, नकली स्टिकर और तैयार आइसक्रीम बरामद की है। फिलहाल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, देर सांय अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा बैलेलॉजी लॉज निकट आवास विकास के पास एक आईसिक्रम फैक्ट्री में छापेमारी की जिस पर एक्सपायरी डेट के केमिकल व मोम का प्रयोग भी किया जा रहा था अन्य सामग्री खराब गुणवत्त वाली के साथ ही विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर भी चिपकाकर बिक्री की जा रही थी। साथ ही गोदाम में गैस रिफिलिंग के उपकरण भी मिले,
तत्काल विद्युत विभाग जल संस्थान जीएसटी फूडसेफ्टी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सैंपल लिये गये व तत्काल चालान की कार्यवाही के साथ फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए। उक्त स्थल पर अत्यधिक गंदगी भी पाई गए जिसकी तत्काल सफाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान नगरआयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहित अन्य उपस्थित रहे।