हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-बिना डॉक्टर हो रहा था अल्ट्रासाउंड, सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हुआ सील

खबर शेयर करें

Haldwani News: कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठ गया है। ल्ट्रासाउंड केंद्रों की बड़ी लापरवाही सामने आयी। शुक्रवार को जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत दो प्रमुख अल्ट्रासाउंड केंद्रो राघव पैथ लेब मुखानी और सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरा नगर का औचक निरीक्षण किया गया।

हीरा नगर स्थित सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति में 26 मरीजों के अल्ट्रासाउंड की पर्चियां काटी गईं। यानी बिना डॉक्टर के ही अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एएनसी रजिस्टर और फॉर्म पर रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं मिले।

गजब तो तब हो गया जब अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज मांगी गई तो स्टाफ ने बताया कि कैमरा खराब है। इन लापरवाहियों पर निरीक्षण टीम ने प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर ही अल्ट्रासाउंड कक्ष सील कर दिया। कक्ष की चाबी प्रशासन ने कब्जे में ले ली है। साथ ही केंद्र से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसीएमओ डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल और जगदीश चंद्र शामिल थे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।