हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- नुमाइश हुई मारपीट में दो हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार, 15-15 मुकदमे दर्ज है इनके नाम

खबर शेयर करें

Haldwani News: विगत दिवस एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में लगी नुमाइश की पार्किंग में शुल्क को लेकर जमकर हुई मारपीट से आईटीआई गैंग से जुड़े युवकों ने दूसरे युवकों के साथ मारपीट की। तलवार से एक युवक पर हमला भी किया गया। पुलिस ने दोनों गुटों से सात पर नामजद व अज्ञात युवकों पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ 15 मुकदमे पहले ही दर्ज है।

पूछताछ में आरोपी सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट जो वर्ष 2022 में एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में मारपीट के मामले में जेल गया था उस दौरान उसकी उक्त दोनों से मुलाकात हुई थी। जहाँ से उनकी आपस में दोस्ती हो गयी और 20 जुलाई को नुमाईश मैदान में हुई घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अपनी स्कार्पियो कार से फरार हो गये थे। आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध उ०सिं०नगर में हत्या के प्रयास, लूट, बल्वा, मारपीट, अस्लाहों की तस्करी आदि के कुल 15 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त सिमरनदीप सिंह थाना पुलबट्टा जनपद उधमसिंह नगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा अधि०, गैंगस्टर अधि० के तहत जनपद उसिं०नगर में कुल 15 अभियोग पंजीकृत हैं । दोनों व्यक्ति हार्डकोर अपराधी हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।