हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- तस्करो ने अपनाई गजब की ट्रिक, पार्सल की गाड़ी में निकली लाखों की शराब…

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।अभी तक पुलिस ही शराब तस्करों और इसमें सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के खेड़ा चौराहे के पास चैकिंग रहे थे तभी एक डाक पार्सल के बाहर को रोककर पूछताछ किया गया तो चालक द्वारा वाहन से पार्सल से सम्बन्धित सामान होने की बात कही गई पार्सल सम्बन्धित कागजात मांगे जाने पर चालक नहीं दिखा सका। ऐसे में शक होने पर वाहन को चैक कर वाहन के डाले को खोल कर देखा तो वाहन के अन्दर गत्ते की 62 पेटियों में 1202 बोलल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खाई में गिरी श्रीनगर के लिए निकली बस, 4 की मौत, कई घायल

पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी बरहना बैरी जिला झज्जर हरियाणा बताया। उसने बताया कि वह होली त्योहार के दृष्टिगत पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्दवानी में डिलीवरी देने आया था जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्दवानी में पहुंचकर बताने को कहा गया। तब तक पुलिस ने खेड़ा चौराहे के पास पकड़ लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।