हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- डीएम के पास पहुंचा ऑटो की अवैध वसूली का मामला, कई सालों से हो रही वसूली…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओ एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- पहाड़-मैदान के मुद्दे पर सदन में हंगामा, विपक्ष नेता ने फाड़ा कागज, किया वॉकआउट

डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओ एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। आगे पढ़िए…

जसबीर उत्तराखण्डी ने अवगत कराया कि रामपुर रोड आटो यूनियन मालिक चालक कल्याण समिति निकट सरगम सिनेमा रामपुर रोड हल्द्वानी जिसका पंजीकरण विगत वर्ष 2016-17 हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षाे से सांय 4 बजे से प्रतिदिन ई-रिक्शा व आटो चालको से रोड पर चलने का 20 से 30 रूपये सुविधा शुल्क यूनियन के लोगों द्वारा वसूला जा रहा है। चालक कल्याण समिति ने अवैध रूप से वसूली पर लगाम लगाने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने आरटीओ व सीओ हल्द्वानी को कार्यवाही करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।