हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-आमा के जेवरात का बक्शा चोरी करने वाला सोमेश्वर का चोर वीरेंद्र बिष्ट गिरफ्तार

हल्द्वानी। बद्रीपुरा क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के घर दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का नैनीताल पुलिस ने महज 08 घंटे में खुलासा कर दिया। शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया लोहे का बक्सा, नगदी, जेवरात और जमीन की रजिस्ट्री बरामद कर ली गई है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी 2026 को दया नेगी पत्नी स्व. जगत सिंह नेगी, निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी। पीड़िता के अनुसार एक व्यक्ति ने किराये पर कमरा लेने के बहाने घर में प्रवेश किया और मौका पाकर दो मंजिला मकान से लोहे का बक्सा चोरी कर लिया।


बक्से में सोने-चांदी के जेवरात, लगभग 10 हजार रुपये नगद, साड़ियां और मकान की रजिस्ट्री रखी हुई थी। मामले में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को बरेली रोड मेडिकल कॉलेज गेट के पास से वीरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट, निवासी खाड़ी सुनार, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा, उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके पास से 8000 रुपये नकद, 04 चांदी की पायल, 02 चांदी के सिक्के, 02 चांदी के बिछुवे, 01 सोने की बाली, 01 मंगलसूत्र, जमीन की रजिस्ट्री और लोहे का बक्सा बरामद किया। कोतवाली हल्द्वानी, हीरानगर चौकी एवं सीसीटीवी टीम के पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
































