हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-बिना पर्चे के बेच रहा था रेमडेसिविर, मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के बाद बड़ी कार्यवाही

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: कोरोनाकाल में कालाबाजारी बढ़ती जा रही है। मेडिकल स्टोर मनमाने दाम वसूल रहे है। ऐसे में गरीब लोगों को लूटा जा रहा है। इससे पहले मुखानी में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर पुलिस ने कार्यवाही की थी जो 900 के ऑक्सोमीटर 9000 तक बेच रहा था। अब मुखानी में ही पुलिस नेे देर रात छापेमारी कर बिना पर्चे रेमडेसिविर बचते पाये जाने पर बड़ी कार्यवाही की है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हडक़ंप मच गया।

देर रात मुखानी थाने को शिकायत मिली की एक निजी अस्पताल में रेमडेसिविर के कालाबाजारी की जा रही है। सूचना पर रात करीब 11 बजे मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त टीम बनाकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के शोर बेली मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर बेचने की पुष्टि हुई, लेकिन उसका बिल नहीं बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

पूछताछ में संचालक इधर-उधर की बात करने लगा कि कोई व्यक्ति जल्दबाजी में आययाा था और इंजेक्शन लेकर चला गया। जल्दबाजी में बिल नहीं बना सकें। पुलिस का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह से रेमडेसिविर बेची गई थी। साथ ही इंजेक्शन या किसी भी दवा की बिक्री के लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक है। जिसके बाद एसओ सुशील कुमार ने मौके पर मिले डॉक्यूमेंट को सील कर दिया गया है। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति भी की गई है। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बीना बिष्ट के नाम से है। लेकिन मौके पर उसका पति राजेंद्र बिष्ट मौजूद था। जो गलत है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।