हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता पहुंचा कोतवाली

खबर शेयर करें

Haldwani News: प्रदेश में दुष्कर्म के घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। विगत दिवस अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा किशोरी से दुष्कर्म का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष पर विधवा महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की। आज लालकुआं कोतवाली में लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में विधवा गरीब महिला महिला ने तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि पर्मानेंट नौकरी दिलाने का दिलासा देते हुए मुकेश बोरा नाम के व्यक्ति द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए और मेरा बलात्कार किया गया। साथ ही धमकी दी कि इसका जिक्र किसी से किया तो मैं तुमको डेली वेजेज नौकरी से भी हटवा दूंगा। क्योंकि मेरे छोटे छोटे बच्चे है, तथा मैं गरीब विधवा महिला हूं और लोक लज्जा का भी डर था इसलिए मैं चुप रही। कुछ समय बाद फिर दुग्ध डेरी संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा अपने कार्यालय में बुलाया गया तथा अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 26 दिसम्बर 2021 को नरीमन चौराहा काठगोदाम स्थित जायका होटल में मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय बाद फिर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। महिला का आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने ड्राइवर कमल बेलवाल द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी। ड्राइवर कमल बेलवाल एवं मुकेश बोरा द्वारा बार बार अपने ऑफिस में बुला कर डराया गया, चुप रहने को बोला गया अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसकी वट्सेप चैट भी महिला के द्वारा पुलिस अधिकारियों को सौंपी गयी है। महिला ने मुकेश बोरा व ड्राइवर कमल बेलवाल से अपनी एवं बच्चों की जान का खतरा बताया है। साथ ही पुलिस से मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद आज पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने अपने एक बयान जारी करते हुए बताया कि लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा शिकायत दी गई थी जिसमें मुकेश बोरा द्वारा रेप और धमकाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।