हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-रेलवे भूमि अतिक्रमण फैसले से पहले नैनीताल पुलिस सख्त, 21 उपद्रवी हिरासत में

खबर शेयर करें

Haldwani News: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 02 दिसंबर को आने वाले महत्वपूर्ण निर्णय से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुकी है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस ने बड़े स्तर पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

01 दिसंबर को चलाए गए इस विशेष अभियान में SP नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और SP हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 121 उपद्रवी तत्वों पर 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है।

इसके साथ ही 21 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनका नाम पूर्व में बनभूलपुरा हिंसा, थाने में आगजनी और तोड़फोड़ जैसी गंभीर घटनाओं में सामने आ चुका है। पुलिस के अनुसार, इन लोगों द्वारा वर्तमान माहौल में भीड़ एकत्र कर दंगा भड़काने की कोशिश करने की प्रबल संभावना थी। इस आधार पर इन्हें धारा 170 BNSS में चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उपद्रवियों पर जीरो टॉलरेंस—चिन्हीकरण जारी

SSP नैनीताल ने स्पष्ट कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में दंगों में शामिल तत्व, भड़काने वाले लोग, और आदतन उपद्रवी लगातार पुलिस की निगरानी में हैं।पुलिस ऐसे सभी लोगों का चिन्हीकरण कर लगातार कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC: अपर PCS मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

पुलिस सिर्फ फील्ड में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पूरी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए है। कोई भी भ्रामक सूचना फैलाने, अफवाहें उकसाने, या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की जरा-सी भी कोशिश को तुरंत कानूनी कार्रवाई में बदल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्लास्ट: बनभूलपुरा से इमाम को उठाया, सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई

फैसले से पूर्व पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय से पहले पुलिस का यह कड़ा रुख स्पष्ट करता है कि जिला प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गली–मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक पर पुलिस की पैनी नजर लगातार जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।