हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-रेलवे भूमि अतिक्रमण फैसले से पहले नैनीताल पुलिस सख्त, 21 उपद्रवी हिरासत में

Haldwani News: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 02 दिसंबर को आने वाले महत्वपूर्ण निर्णय से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुकी है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस ने बड़े स्तर पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
01 दिसंबर को चलाए गए इस विशेष अभियान में SP नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और SP हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 121 उपद्रवी तत्वों पर 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है।
इसके साथ ही 21 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनका नाम पूर्व में बनभूलपुरा हिंसा, थाने में आगजनी और तोड़फोड़ जैसी गंभीर घटनाओं में सामने आ चुका है। पुलिस के अनुसार, इन लोगों द्वारा वर्तमान माहौल में भीड़ एकत्र कर दंगा भड़काने की कोशिश करने की प्रबल संभावना थी। इस आधार पर इन्हें धारा 170 BNSS में चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया।
उपद्रवियों पर जीरो टॉलरेंस—चिन्हीकरण जारी
SSP नैनीताल ने स्पष्ट कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में दंगों में शामिल तत्व, भड़काने वाले लोग, और आदतन उपद्रवी लगातार पुलिस की निगरानी में हैं।पुलिस ऐसे सभी लोगों का चिन्हीकरण कर लगातार कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर
पुलिस सिर्फ फील्ड में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पूरी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए है। कोई भी भ्रामक सूचना फैलाने, अफवाहें उकसाने, या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की जरा-सी भी कोशिश को तुरंत कानूनी कार्रवाई में बदल दिया जाएगा।
फैसले से पूर्व पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय से पहले पुलिस का यह कड़ा रुख स्पष्ट करता है कि जिला प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गली–मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक पर पुलिस की पैनी नजर लगातार जारी रहेगी।















