हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-शहर के इस डॉक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर दी ये धमकी…
Haldwani News: हल्द्वानी में इससे पहले भी रंगदारी के मामले आये लेकिन इस बार चौका देने वाला मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये। शहर के एक डॉक्टर से तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई है। जिसके बाद मामला एसएसपी पंकज भट्ट तक पहुंचा तो मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित डा. वैभव कुच्छल का गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल हैै। डा. वैभव ने पुलिस को बताया कि नौ मई की शाम करीब छह बजे उन्हें एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया था। ऐसे में पहली बार आवाज सुनने में लगा कि दूसरी तरफ से कोई बच्चा बात कर रहा है। तभी फोन कट गया, इसके बाद दोबारा उसी नम्बर से फोन आया।
उसने डॉक्टर को धमकाते हुए तीन करोड़ की डिमांड की गई। कहा कि अगर उनकी बात न मानता तो उसके बच्चे के अपहरण कर लेंगे। इसके थोड़ी देर बाद फिर उसी नम्बर से कॉल आया। लेकिन डॉक्टर ने उठाया नहीं। पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा तो । पुलिस ने अज्ञात आरापी के खिलाफ रंगदारी और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को चिकित्सक ने इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात भी की। जिस नम्बर से बार-बार फोन आये थे। उसे पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
रंगदारी के बड़े मामले को देखते हुए मंगलवार को चिकित्सक के रामपुर रोड स्थित अस्पताल के बाहर दो सिपाही भी तैनात कर दिए। अन्य दिनों की तरह अस्पताल खुला था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।