हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-दीपक बल्यूटिया का सुझाव आया काम, रेलिंग में फंसकर बच गई कार सवार की जान
Haldwani News: मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हल्द्वानी में आज सुबह-सुबह हुई बारिश से एक बार फिर देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। अचानक पानी आने से दो कारें बीच में फंस गई। लेकिन गनीमत रही की एक कार हाल में लगाई गई रेलिंग पर फंस गई, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से अपील की कि कोई भी इस रास्ते वाहन लेकर न आये, नाला अपने पूरे उफान पर है।
बल्यूटिया ने की थी रेलिंग की लगाने की मांग
बता दें कि विगत 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान में बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था। पानी का बहाव तेज होने से वह बुलेट समेत बह गया था। जिसका शव पांच दिन बाद मिला। युवक के नाले में बहने के बादी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया देवखड़ी नाले के पास गये थे, जहां से उन्होंने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर डाला और कहा कि एक इस जगह रेलिंग लगे होते तो युवक की जान बच जाती। जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में यहां पर रैलिंग लगाई। आज सुबह फिर देवखड़ी नाला उफान पर आ गया, ऐसे में दो कार सवार नाले में फंस गये, जिनमें से एक कार सवार रेलिंग में फंस गया और बहने से बच गया, जिसके बाद कार सवार ने रैलिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग दीपक बल्यूटिया की इस सुझाव की तारीफ भी कर रहे है। जिन्होंने रेलिंग लगाने का सुझाव दिया, नहीं तो आज फिर एक बड़ा हादसा हो सकता था।