हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-दीपक बल्यूटिया का सुझाव आया काम, रेलिंग में फंसकर बच गई कार सवार की जान

खबर शेयर करें

Haldwani News: मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हल्द्वानी में आज सुबह-सुबह हुई बारिश से एक बार फिर देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। अचानक पानी आने से दो कारें बीच में फंस गई। लेकिन गनीमत रही की एक कार हाल में लगाई गई रेलिंग पर फंस गई, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से अपील की कि कोई भी इस रास्ते वाहन लेकर न आये, नाला अपने पूरे उफान पर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

बल्यूटिया ने की थी रेलिंग की लगाने की मांग

बता दें कि विगत 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान में बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था। पानी का बहाव तेज होने से वह बुलेट समेत बह गया था। जिसका शव पांच दिन बाद मिला। युवक के नाले में बहने के बादी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया देवखड़ी नाले के पास गये थे, जहां से उन्होंने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर डाला और कहा कि एक इस जगह रेलिंग लगे होते तो युवक की जान बच जाती। जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में यहां पर रैलिंग लगाई। आज सुबह फिर देवखड़ी नाला उफान पर आ गया, ऐसे में दो कार सवार नाले में फंस गये, जिनमें से एक कार सवार रेलिंग में फंस गया और बहने से बच गया, जिसके बाद कार सवार ने रैलिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग दीपक बल्यूटिया की इस सुझाव की तारीफ भी कर रहे है। जिन्होंने रेलिंग लगाने का सुझाव दिया, नहीं तो आज फिर एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।