हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-यहां कोरोना जांच के अधिक पैसे वसूल रहा था लैब संचालक, पुलिस ने मारी रेड

खबर शेयर करें

Haldwani News Live: कोरोनाकाल मेंं कालाबाजारी पर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। हर तरफ गरीबों को लूटने का धंधा चल रहा है लेकिन हल्द्वानी पुलिस भी चुस्ती के साथ उनके इस धंधे पर पानी फेर रही है। देर रात मेडिकल स्टोर मेंं कार्यवाही के बाद आज फिर पुलिस को एक लैब में कोरोना जांच की फीस अधिक लेने की शिकायत मिली। सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आयी तो तुंरत मौके पर पहुंचकर लैब संचालक पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

बताया जा रहा है कि एक युवक मंगलवार को मुखानी स्थित पैथ काइंड लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट कराने पहुंचा। प्रदेश में टेस्ट की फीीस 700 रुपये निर्धारित होने के बावजूद 1200 वसूल रहा था। जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत पुलिस द्वारा जारी किये गये कालाबाजारी रोकने के नंबर में कर दी। सूचना मिलते ही मुखानी पुलिस तहसीलदार संग कोरोना जांच लैब पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

इस दौरान नायब तहसीलदार हरीश राम, मुखानी एसओ सुशील कुमार, आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने मौके पर पहुंचकर कागजातों की जांच की। साथ ही वहां मौजूद लोगों से बात की। पुलिस को शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाबद पुलिस ने लैब संचालक महेंद्र सिंह रावत पुत्र भोपाल सिंह रावत निवासी डहरिया पर कार्यवाही की है। एसआई त्रिभुवन अधिकारी की तहरीर पर लैब संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, आपदा प्रबंधन व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।