हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज निकाय चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी, ऐसे में सपा के उम्मीदवार शोएब अहमद ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसके बाद हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में सियासी तापमान बढ़ गया। अब कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। शोएब अहमद के इस फैसले से सपा के नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी नाराज हो गए और पार्टी हाईकमान को पत्र लिख शोएब अहमद को पार्टी से बाहर करने की मांग कर डाली। देखिए पत्र में मतीन ने क्या क्या लिखा…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए शुऐब अहमद का नामांकन दिनांक 30.12.2024 को भारी भीड़ के साथ सपा कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय जनता ने ढोल नगाड़ो के साथ कराया था, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मै स्वयं शुऐब अहमद का प्रस्तावक बना था।

कार्यकर्ताओ में भारी जोश था, जबकि मै स्वयं हल्द्वानी मेयर का चुनाव लडना चाहता था, लेकिन शुऐब अहमद ने कहा मै तो हर हाल में चुनाव लडूंगा तब मैने पार्टी हित में कि यदि दो लड़ेंगे तो पार्टी का नुकसान होगा तो मैने प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में शुऐब अहमद का नामांकन करा दिया लेकिन आज दिनांक 02.01.2025 को नाम वापसी के दिन शुऐब अहमद ने बिना किसी कारण के अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने ना तो राष्ट्रीय नेतृत्व और ना ही प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष व अन्य किसी भी पदाधिकारी को सूचित किये बिना ही यह कदम उठाया है। शुऐब अहमद ने उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ तमाम सपा. कार्यकर्ताओ एवं यहां की जनता के साथ विश्वासघात किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि शुऐब अहमद के इस कृत्य के लिये अविलम्ब पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे पार्टी में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।