हल्द्वानी: (बड़ी खबर) 6 RO और 44 ARO की निगरानी में होगी मतगणना, सुबह 8 बजे से ऐसे देखें रिजल्ट…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: जनपद में नियुक्त मा. प्रेक्षक (सामान्य) सत्यनारायण राठौर, बीएच तलाती जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बुधवार को एमबीपीजी कालेज के लाल बाहदुर शात्री सभागार में ईवीएम, वीवीपैट की गणना हेतु नियुक्त माईक्रो आर्ब्जवरों को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतों की गणना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में 10 मार्च की तिथि मतगणना के कार्यो को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्धारित की गयी है। जिसके लिए एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्हांेने कहा कि आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते सम्बन्धित कार्मिकों को जो दायित्व दिये गये है उसमें विशेषकर सतर्कता, सावधानी, अनुशासन एवं निष्पक्षता के साथ ही धैर्य क्षमता से कार्य करना हम सभी का दायित्व होगा। उन्हांेने कहा कि मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबुलें लगाई जायंेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना ईवीएम, वीवीपैट, पोस्टल बेलेट एवं ईटीपीबीएस की होनी है जिससे ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों को सावधानी के साथ पूर्ण करना होगा ताकि चुनाव कार्यो को सकुशल सम्पन्न किया जा सके। मतगणना कार्य हेतु 06 रिटर्निंग आफिसर तथा 44 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात किये गये हैं जिनकी देखरेख में मतगणना सम्बन्धी सभी कार्यवाहियों को अमलीजामा पहनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

इसके अलावा उन्होने बताया कि मतगणना के दौरान प्रत्याशियों या उनके मतगणना अभिकर्ताओं से बहसबाजी से दूर रहें तथा किसी भी शंका को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के साथ ही नियुक्त प्रेक्षकों से भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान जो भी दायित्व सौपे गये है उनका भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अजय सिंह, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।