हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बनभूलपुरा मामले पर बोले सीएम धामी, डेमोग्राफी नहीं बदलने देंगे

हल्द्वानी। बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन करने के लिए तैयार है।
सीएम धामी ने स्पष्ट कहा कि “देवभूमि की डेमोग्राफी किसी भी हाल में नहीं बदलने देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ घुसपैठियों ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर प्रदेश की डेमोग्राफिक संरचना को खराब करने की कोशिश की है, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के हक पर किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश के नागरिकों के मन में किसी भी तरह की असुरक्षा का भाव नहीं आने दिया जाएगा।














