हल्द्वानी: बेला तोलिया ने पनियाली से निकाला विशाल जुलूस, उमड़ी भारी भीड़

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र 21, रामडी-आनसिंह (पनियाली) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती बेला तोलिया ने आज कठघरिया से एक विशाल जुलूस निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया । इस जुलूस में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसने बेला तोलिया की जीत को सुनिश्चित करने का संदेश दिया।

जुलूस का आयोजन पनियाली से शुरू होकर रामडी-आनसिंह पनियाली के विभिन्न हिस्सों तक हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारेबाजी और उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। बेला तोलिया ने इस दौरान क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुनते हुए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, और ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
जुलूस में शामिल स्थानीय लोगों समेत पूर्व सैनिकों कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह हाथों में लेकर बेला तोलिया के पक्ष में नारेबाजी करते हुए उनके नेतृत्व और कार्यशैली की सराहना की। ग्रामवासियों ने उनके पिछले कार्यों, विशेष रूप से पनियाली क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।
जुलूस में शामिल नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा कार्यकर्ताओं के इस सैलाब ने बेला तोलिया का चुनावी परिणाम आज अपनी इस विशाल रैली से घोषित कर दिया है । सांसद अजय भट्ट ने कहा बेला तोलिया की क्षेत्र में लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय महिलाएं उनके प्रचार अभियान में विगत एक माह से उनके साथ लगातार बिना रुके चल रही है । बेला तोलिया के प्रति इतना प्यार उनका व्यवहार एवं उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य हैं ।
बेला तोलिया का जुलूस कई ग्रामसभा रामडी ,पीपलपोखरा, जयपुर पाडली, बच्चीनगर , फतेहपुर , लामाचौड़ , घुनी से होते हुए कठघरिया में जनसभा के रूप में समापन हुआ । समापन सभा में स्थानीय विधायक बंशीधर भगत ने बेला तोलिया के चुनाव चिन्ह “कुल्हाड़ी” पर मतदान करने की अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के विजन को जनता के सामने रखा।
जनसभा के दौरान बेला तोलिया ने कहा, “मेरा उद्देश्य रामडी-आनसिंह पनियाली क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। हमारी सरकार ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए काम किया है, और मैं आप सभी के समर्थन से इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” उन्होंने स्थानीय लोगों से एकजुट होकर भाजपा को समर्थन देने और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मतदान करने की अपील की।
जुलूस में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कई प्रमुख भाजपा नेता शामिल हुए। जिनमें जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट , दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट , दिनेश आर्या , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट , प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, जिला महामंत्री नवीन भट्ट , रंजन बर्गली , कमलेश शर्मा , गोपाल रावत , समेत स्थानीय नेताओं ने बेला तोलिया के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जीत न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगी।
इस विशाल जुलूस और जनसंपर्क अभियान ने न केवल बेला तोलिया के पक्ष में माहौल बनाया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि रामडी-आनसिंह पनियाली क्षेत्र में भाजपा का प्रभाव और समर्थन लगातार बढ़ रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, क्षेत्र में चुनावी उत्साह अपने चरम पर है।












