हल्द्वानी: बेला तोलिया ने की बाबा हैड़ाखान मंदिर में पूजा, लिया महादेव का आशीर्वाद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी l जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने मतदान से पूर्व पवित्र बाबा हैड़ाखान मंदिर में विधिवत शिवार्चन कर भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। 28 जुलाई को होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पूर्व, बेला तोलिया ने क्षेत्र की समृद्धि और जनता की खुशहाली के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की।

Ad

सावन के पावन महीने में बाबा हैड़ाखान मंदिर में सुबह-सुबह भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन बेला तोलिया की सादगी और श्रद्धा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मंदिर में रुद्राभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा, भांग व गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने “हर-हर महादेव” और “बोलबम” के जयकारों से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।

शिवार्चन के पश्चात बेला तोलिया ने कहा, “बाबा हैड़ाखान की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से मैं रामडी आनसिंह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। मैं भोलेनाथ से प्रार्थना करती हूं कि मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति और बुद्धि प्रदान करें।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ठेकेदार धनंजय की करोड़ों की संपत्ति होगी नीलाम, आदेश जारी

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे 28 जुलाई को मतदान में भाग लें और उनके चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं। बेला ने यह भी कहा कि उनकी प्रचार शैली हमेशा पारदर्शी और नैतिक रही है, और वे अन्य प्रत्याशियों की तरह प्रलोभन या अनुचित साधनों का सहारा नहीं लेतीं। “मेरा विश्वास आपकी ताकत और भगवान शिव के आशीर्वाद में है,” ।

स्थानीय निवासी कमल पांडे ने कहा, “बेला जी हमेशा से हमारी समस्याओं को सुनती रही हैं और उनके इरादे साफ हैं उनकी श्रद्धा और समर्पण देखकर हमें विश्वास है कि वे हमारे क्षेत्र को नई दिशा देंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड का छठवां स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह

28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए बेला तोलिया ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया है। उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें क्षेत्रवासियों के बीच लोकप्रिय बनाया है।

अंत में, बेला तोलिया ने एक बार फिर जनता से अपील की, “आपका एक वोट हमारे क्षेत्र के भविष्य को उज्ज्वल करेगा। 28 जुलाई को मतदान करें और कुल्हाड़ी पर मोहर लगाकर मुझे अपना आशीर्वाद दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।