हल्द्वानी: बेला तोलिया ने रामपुर व लामाचौड़ में किया जोरदार चुनाव प्रचार

खबर शेयर करें

Haldwani News:जिला पंचायत सीट रामडी आनसिंह पनियाली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने आज रामपुर लामाचौड़ क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया। भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ घर-घर जाकर प्रचार के दौरान बेला तोलिया को अपार जन समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन उनके पक्ष में है।
प्रचार में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का उत्साह चरम पर है, और क्षेत्र में उनकी जीत की चर्चा जोरों पर है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं बेला तोलिया ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में सबसे अधिक विकास कार्य रामडी आनसिंह क्षेत्र में करवाए, जिससे क्षेत्र की जनता को व्यापक लाभ हुआ। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर सेवा का अवसर प्रदान करेगी।

हालांकि, प्रचार के दौरान बेला तोलिया ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर और पार्टी के चिन्ह व वरिष्ठ नेताओं के चित्रों का दुरुपयोग कर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं। इससे मतदाताओं में संशय की स्थिति पैदा हो रही है। बेला तोलिया ने इसकी शिकायत जिला संगठन एवं प्रदेश नेतृत्व से करने की बात कही है ।

स्थानीय जनता का कहना है कि बेला तोलिया की लोकप्रियता और उनके पिछले कार्यकाल के विकास कार्यों के कारण उन्हें बंपर मतों से जिता कर नैनीताल जिला पंचायत में पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चुनाव प्रचार में गया था परिवार, नशे में धुत बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

इस दौरान भाजपा चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा , मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल , महामंत्री प्रकाश पटवाल , अक्षय सुयाल , अलका जीना , आभा गोस्वामी, जिला मंत्री कमल किशन पांडे ,सुरेश गौड़ , कैप्टन सोबन सिंह भड़, प्रकाश आर्या , ललित आर्या , मुकेश कुमार , पंकज मलडा, चंपा नेगी समेत स्थानीय जनता में मौजूद रही ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।