हल्द्वानीः हरेला पर्व से पहले आंचल ने बाजार में उतारा 6 लीटर दूध का पॉलीपैक और शहद

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं द्वारा दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देशन पर आंचल 6 लीटर पॉलीपैक में स्टैंडर्ड एवं फुल क्रीम दूध लांच किया गया। साथ ही आंचल शहद लीची, बबूल, वन तुलसी, फॉरेस्ट फ्लेवर में शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनीताल दुग्ध संघ एवं उत्तराखंड डेरी फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक मेहरा उपाध्यक्ष उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण परामर्श समिति एवं अनिल कपूर डब्बू अध्यक्ष उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड अति विशिष्ट सुरेश भट्ट उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद एवं दिनेश आर्य उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद, विशिष्ट अतिथि नवीन दुम्का पूर्व विधायक लालकुआ, डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला निवर्तमान मेयर हल्द्वानी, गजराज बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री, विकास भगत विधायक प्रतिनिधि कालाढूंगी, शशांक रावत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  News Live:(बड़ी खबर)- यहां खुला जल जीवन मिशन घोटाला, दो लाख गबन का आरोपी भुवन भट्ट गिरफ्तार

इस अवसर पर मौजूद दुग्ध उत्पादक एवं उपभोक्ताआंे को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि उपभोक्ताआंे विशेषकर होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान्न भंडार व कैटर्स की मांग पर आंचल 6 लीटर पैक में उपलब्ध कराया जा रहा हैं। जिससे उपभोक्ताआंे को प्रति पैक छह रुपए की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से पॉलीथिन का कम उपयोग किया जा सकेगा। जहां तक आंचल शहद के बिक्री का विचार है, प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा लगातार दुग्ध उत्पादकों के हितों के लिये कार्य किये जा रहे है। जिसमें एक वर्ष में दुग्ध उत्पादकों के 12 रूपये प्रति लीटर दूध की दरों में वृद्धि की गयी तथा आंचल टैट्रा पैक, दूध, क्रीम, लस्सी, छाछ, फ्लेवर्ड मिल्क, आइसक्रीम, आंचल फ्लैक्सी, पाउच दूध बाजार में उतारा है। अब आंचल शहद बाजार में उतारा जा रहा है जो ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों के द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगा तथा आंचल ब्रांड मजबूती के साथ बाजार में अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सकेगा। साथ ही अवगत कराया गया कि दुग्ध उत्पादकों की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रति माह किया जा रहा है। जिसके लिए बजट में अग्रिम सुविधा की गयी है। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया। संस्था के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि निकट भविष्य में आंचल की ब्रांडिंग अन्य प्राईवेट दुग्ध कंपनियों की भांति कर आंचल की ब्रांडिंग व बिक्री बढ़ाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी विपणन एवं प्रशासन संजय भाकुनी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती, पढ़िए पूरी खबर

इस अवसर पर संस्था की प्रबंध कमेटी सदस्य किशन बिष्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, गोविंद मेहता, हेमा देवी, दीपा देवी रैक्वाल, दीपा देवी, पुष्पा देवी, खष्टी देवी, आनन्द नेगी, प्रदीप जनौटी पूर्व जिला महामंत्री, राजेन्द्र नेगी मंडल अध्यक्ष, प्रमोद बोरा जिला महामंत्री, कुलदीप कुल्याल जिला महामंत्री युवा मोर्चा, अमित बिष्ट पार्षद, नीरज बगडवाल पार्षद, आशा रानी ब्लॉक प्रमुख, कारखाना प्रबंधक हरीश आर्या, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, प्रभारी पर्वतीय विपणन विपिन तिवारी, प्रभारी हल्द्वानी विपणन हेमंत पाल, प्रभारी पर्वतीय उपार्जन कृपाल सिंह, प्रभारी एम आई एस भुवन सनवाल, प्रभारी कालाढूंगी शांति कोरंगा, प्रखर साह, लोकेश शर्मा, सुदर्शन मेहरा, कुलदीप रैक्वाल, मोहन पाण्डे, सुमित तिवारी, मनोज कुमार, पारस कुलौरा, चन्द्रशेखर, दीपक उप्रेती, राहुल आर्य, कमल बगोरिया, कमल बेलवाल, बलवन्त भगत, राजेन्द्र कुमार, मुन्नी आर्या, बसन्ती कपकोटी, नीमा साह, राजेन्द्र प्रसाद, पूरन मिश्रा, मीना रौतेला, कलावती भौर्याल, पदमा आर्या, रेखा आर्या आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।