हल्द्वानी: रामपुर रोड पर गैस पाइप ने नीचे दबा बच्चा, दर्दनाक मौत…
Haldwani News: रामपुर रोड पर गैस पाइप के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्चा जीतपुर नेगी का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी उमेश कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र मनोज कश्यप दोपहर में रामपुर रोड पर खेलने गया था। इन दिनों रामपुर रोड पर गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। ऐसे में गैस के पाइप सड़क के किनारे रखे हुए है। इन्ही पाइपों में मनोज खेल रहे था। तभी खेलते हुए पाइप उसके ऊपर गिर गया। वह पाइप के नीचे दब गया। हादसे के बाद मौके पर पहुचे लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनोज के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मनोज 4 भाई बहनों में तीसरे नम्बर का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची टीपी नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।