हल्द्वानी: आइडियल पब्लिक स्कूल में मची श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, राधा-कृष्ण बनकर आए छोटे-छोटे बच्चे…


Haldwani News: आज रामपुर रोड जीतपुर नेगी स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राधा-कृष्ण बने छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसे पहले स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी और प्रधानाध्यापिका उमा नेगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद श्रीकृष्ण के भजनों पर बच्चों ने नृत्य से सबका मन मोह लिया। आगे जारी है…


राधा और कृष्ण बने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों राधा ढूढ़ रही, श्री राधे राधे राधे, मैया यसोदा, वो है अलबेला, श्याम मुरुली बजाते हो समेत कई भजनों पर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जन्म और उनके लीला की कहानी सुनाई। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका उमा नेगी के अलावा शिक्षिका मंजू, नन्दनी, नीमा, हेमा, आशा, पूनम, उमा, ममता, मोनिका, शालिनी, प्रीति और लीला समेत स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।














