हल्द्वानी: (अनोखा सट्टेबाज)-गली में चिल्ला रहा था 10 लगाओ 800 पाओ, तभी पड़ गया पुलिस का छापा

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: शहर में लंबे समय से सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। ऐसे में कई युवा इस धंधे में पड़ जाते है। पैसों के लालच में कई बड़े अपराधों को करने में पीछे नहीं हटते है। पुलिस ने ऐसे ही सट््टेबाजी कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। जो 10 रुपए खर्च कर 800 कमाने का लालच देकर एक युवक सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

देर रात बनभूलपुरा पुलिस गश्त पर थी। ऐसे मं रात्रि चीता मोबाइल ड्यूटी में शांति व्यवस्था की देखरेख के दौरान इंदिरा नगर छोटी रोड पर पहुंचे ही थे, इसी दौरान गोपाल मंदिर के पीछे वाली गली नई बस्ती में सट्टे की खाई बाड़ी करने की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो गोपाल मंदिर के पीछे वाली गली में आड़ में छुपकर देखा तो एक व्यक्ति आवाज लगा रहा था कि 10 रुपए लगाओ और 800 कमाओ। जिससे यह विश्वास हो गया कि यही व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। मौका पाकर पुलिस नेे उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहसिन अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा बताया। तलाशी में युवक के पास से दाहिने हाथ में एक सट्टा पर्ची व गत्ता मिला तथा बाएं हाथ में गुलाबी रंग का पेन, पहनी हुई काले रंग की लोवर की जेब में 500 व 100 रुपए के कुल 910 बरामद हु ए। पुलिस ने उसके खिलाफ 13 जुआ एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।