हल्द्वानी: (अनोखा सट्टेबाज)-गली में चिल्ला रहा था 10 लगाओ 800 पाओ, तभी पड़ गया पुलिस का छापा
Pahad Prabhat News Haldwani: शहर में लंबे समय से सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। ऐसे में कई युवा इस धंधे में पड़ जाते है। पैसों के लालच में कई बड़े अपराधों को करने में पीछे नहीं हटते है। पुलिस ने ऐसे ही सट््टेबाजी कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। जो 10 रुपए खर्च कर 800 कमाने का लालच देकर एक युवक सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
देर रात बनभूलपुरा पुलिस गश्त पर थी। ऐसे मं रात्रि चीता मोबाइल ड्यूटी में शांति व्यवस्था की देखरेख के दौरान इंदिरा नगर छोटी रोड पर पहुंचे ही थे, इसी दौरान गोपाल मंदिर के पीछे वाली गली नई बस्ती में सट्टे की खाई बाड़ी करने की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो गोपाल मंदिर के पीछे वाली गली में आड़ में छुपकर देखा तो एक व्यक्ति आवाज लगा रहा था कि 10 रुपए लगाओ और 800 कमाओ। जिससे यह विश्वास हो गया कि यही व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। मौका पाकर पुलिस नेे उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहसिन अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा बताया। तलाशी में युवक के पास से दाहिने हाथ में एक सट्टा पर्ची व गत्ता मिला तथा बाएं हाथ में गुलाबी रंग का पेन, पहनी हुई काले रंग की लोवर की जेब में 500 व 100 रुपए के कुल 910 बरामद हु ए। पुलिस ने उसके खिलाफ 13 जुआ एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।