हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बनी रणनीति

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा हल्द्वानी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में आने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर गहन चर्चा की गई।

प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना ही चुनावी सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी प्रदेश की राजनीति में मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी और इसके लिए कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से काम करना होगा।

सम्मेलन में यह भी तय किया गया कि जल्द ही प्रदेश की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य संगठन को अधिक प्रभावी और सक्रिय बनाना है, ताकि पार्टी प्रदेश के हर क्षेत्र में मजबूती से अपनी पकड़ बना सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(वीडियो)-रानीबाग में भीमताल मार्ग बंद, मलबा हटाने में दोपहर तक लग सकता है समय

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर, जिला अध्यक्ष नैनीताल हर्ष सिरोही, मन्जू तिवारी, अब्दुल कादिर, नजाकत खान, मोहिनी देवी, पंकज कुमार, श्रीकांत खांडेलवाल और राजीव लोचन सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नेताओं ने सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को उठाएं और पार्टी की नीतियों व योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य प्रदेश की राजनीति में स्वच्छ और जनहितकारी विकल्प प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- कल भारी बारिश का अलर्ट, अभी तक 5 जिलों में छुट्टी घोषित

इस मौके पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।