हल्द्वानीः 500 रूपये के नकली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार, गाड़ी ने खोली पोल
Haldwani News: पुलिस ने 9000 कीमत के नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। विगत दिवस चौकी हल्दूचौड़ के क्षेत्र कैनरा बैक हल्दूचौड़ में एक संदिग्ध वाहन के आगे से बंपर टूटा हुआ क्षेत्र मंे घूम रही हैं जो संदिग्ध लग रही है। इस सूचना पर पुलिस कैनरा बैंक से बाहर निकले तो वह वाहन बैंक से कुछ दूरी पर दिखायी दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो रोकने के बजाय भागने लगा जिसे बमुश्किल रोका गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर थाना लालकुआँ बताया। तलाशी पर इसके कब्जे से 500 रूपये के 18 नोट बरामद हुए जिनका बारीकी से निरीक्षण करने पर संदिग्धता प्रतीत हो रही थी। 500 के 12 नोटों में पांच नोटों एक ही क्रमांक के एवं क्रमांक कुल 18 नोट 500 रूपये के थे। नोटों की कूटकरण होने की पुष्टि बैंक से कराने पर उक्त सारे बरामद 500-500 के नोट नकली पाये गये। इसके बाद आरोपी से नकली नोटों के आधार पर कोतवाली लालकुँआ मंे मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।