हल्द्वानी: एक समाज श्रेष्ठ समाज ने दी कैप्टन वरूण को श्रद्धाजंलि…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के क्रैश हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी डीके पार्क के शहीद स्मारक में कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था सदस्य रितिक साहू एक्टर साहिल राज संयुक्त रूप से कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का उपचार के दौरान निधन हो गया है जो बहुत ही दुखद है और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत सहित 12 जवान शहीद हो गए है ।जिनके नाम से ही दुश्मनों के पसीने छूट जाते थे और इस तरह उन सबका हम सबके बीच से चले जाना यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हमारे भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते हैं।

Ad

इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, रुपेन्द्र नागर अध्यक्ष, योगेन्द्र कुमार साहू उपाध्यक्ष, लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष, बलराम हालदार मार्गदर्शक, प्रमोद अग्निहोत्री, महेश साहू, एक्टर साहिल राज, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, ऋतिक साहू, विनोद जयसवाल, सूरज मिस्त्री, संदीप यादव, राजू चन्द्र देवल, कुन्दन गोस्वामी, हरीश कार्की ,जगदीश बिष्ट, अनिल कुमार, हैप्पी महेश्वरी ,सुशील राय, दीपक कुमार ,मुकेश कुमार, उमेश मौर्य, अशोक कुमार बाल्मीकि, सूरज कुम्हार आदि रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।