हल्द्वानीः 60 लाख का मामला, दीपक सिसोदिया के बेटे को जान से मारने की धमकी

खबर शेयर करें

Haldwani News: रामपुर रोड निवासी एक युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। पांच महीने पहले हुई इस घटना में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मुंबई के चर्चित पत्रकार जेडे हत्याकांड से जुड़े दीपक सिसोदिया के बेटे व कांट्रेक्टर अजय को जान से मारने की धमकी मिली है। जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी अजय सिसोदिया ने तहरीर में कहा कि उन्होंने कुछ साल पहले पहले अपनी पोकलेन अल्मोड़ा के ताड़ीखेत तल्ला सीमा निवासी विजय प्रकाश पांडे को किराये पर दी थी। बारामासी सड़क बनाने के दौरान पोकलेन चलाई गई। उसका कहना है कि विजय को पोकलेन के किराये के करीब 60 लाख रुपये देने है।

विगत एक मई 2025 को उनके यहां काम करने वाले अमन पाल ने विजय से किराये की रूपये मांगे तो वह अभद्रता करने लगा। इसी रात आरोपी ने उसे फोन कर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर अजय दो विगत दो मई को उसने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चार दिन बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। यहां भी सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।