हल्द्वानीः 60 लाख का मामला, दीपक सिसोदिया के बेटे को जान से मारने की धमकी

Haldwani News: रामपुर रोड निवासी एक युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। पांच महीने पहले हुई इस घटना में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुंबई के चर्चित पत्रकार जेडे हत्याकांड से जुड़े दीपक सिसोदिया के बेटे व कांट्रेक्टर अजय को जान से मारने की धमकी मिली है। जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी अजय सिसोदिया ने तहरीर में कहा कि उन्होंने कुछ साल पहले पहले अपनी पोकलेन अल्मोड़ा के ताड़ीखेत तल्ला सीमा निवासी विजय प्रकाश पांडे को किराये पर दी थी। बारामासी सड़क बनाने के दौरान पोकलेन चलाई गई। उसका कहना है कि विजय को पोकलेन के किराये के करीब 60 लाख रुपये देने है।
विगत एक मई 2025 को उनके यहां काम करने वाले अमन पाल ने विजय से किराये की रूपये मांगे तो वह अभद्रता करने लगा। इसी रात आरोपी ने उसे फोन कर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर अजय दो विगत दो मई को उसने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चार दिन बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। यहां भी सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।