हल्द्वानी: 14 टायरा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Lalkuan News: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के पास गुरुवार देर रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार 14 टायर ट्रक ने बाइक सवार दीपक सिरोही को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में गम और गुस्से की लहर दौड़ा दी है।
मृतक दीपक सिरोही सेंचुरी पेपर मिल का कर्मचारी था और न्यू कॉलोनी, पेपर मिल परिसर में रहता था। हादसा उस वक्त हुआ जब दीपक शाम को बाजार से घर लौट रहा था। ट्रक, जो मिल से माल उतारकर बाहर निकल रहा था, ने दीपक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। दीपक ट्रक के टायरों तले आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही लालकुआं पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस के देर से पहुंचने पर गुस्सा जाहिर किया। लोगों का कहना है कि हादसे के 30 मिनट बाद ही सहायता पहुंची, जिसके चलते दीपक को तुरंत मदद नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दीपक की कुछ साल पहले शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दीपक शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद बाजार गया था और रात को घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल के गेट पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और ट्रक चालकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।