हल्द्वानी: 14 टायरा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

खबर शेयर करें

Lalkuan News: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के पास गुरुवार देर रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार 14 टायर ट्रक ने बाइक सवार दीपक सिरोही को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में गम और गुस्से की लहर दौड़ा दी है।

मृतक दीपक सिरोही सेंचुरी पेपर मिल का कर्मचारी था और न्यू कॉलोनी, पेपर मिल परिसर में रहता था। हादसा उस वक्त हुआ जब दीपक शाम को बाजार से घर लौट रहा था। ट्रक, जो मिल से माल उतारकर बाहर निकल रहा था, ने दीपक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। दीपक ट्रक के टायरों तले आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Ad

हादसे की खबर मिलते ही लालकुआं पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस के देर से पहुंचने पर गुस्सा जाहिर किया। लोगों का कहना है कि हादसे के 30 मिनट बाद ही सहायता पहुंची, जिसके चलते दीपक को तुरंत मदद नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रेरा की चुनौतियों पर मंथन, समाधान के लिए आए ठोस सुझाव

जानकारी के मुताबिक, दीपक की कुछ साल पहले शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दीपक शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद बाजार गया था और रात को घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: (बड़ी खबर)-रुद्रपुर मजार ध्वस्तीकरण मामला, हाईकोर्ट ने 24 घंटे में मांगा जवाब

स्थानीय लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल के गेट पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और ट्रक चालकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।