हल्द्वानीः प्रेमी ने होने वाले पति को भेजी प्रेमिका की निजी फोटो, दूल्हे पक्ष ने तोड़ा रिश्ता…

खबर शेयर करें

Haldwani News: दुल्हन की शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि रिश्ता ही टूट गया। जी हां दुल्हन के प्रेमी को उसकी शादी होनी नागवार गुजरी तो उसने युवती के निजी फोटो उसके होने वाले पति को भेज दिये। जिसके बाद शादी टूट गई। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली में पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे पढ़िए…

कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2019 में वह रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता थी। वहीं उत्तराखंड कोटद्वार निवासी अखिलेश देवरानी पुत्र प्रसन्न देवरानी भी काम करता था। साथ काम करते उनकी दोस्ती हुई और इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बीच अखिलेश ने शादी का झांसा देकर उसके निजी फोटो और वीडियो बनाये। पीड़िता को आरोप है कि इसके बाद में अखिलेश ने उससे शादी से इनकार कर दिया। ऐसे में उसके घरवालों ने उसकी शादी रानीखेत निवासी एक युवक के साथ तय कर दी। आगे पढ़िए…

Ad

पीड़िता का कहना है कि विगत 16 अप्रैल को उसकी सगाई भी हो गई। तभी इसकी खबर अखिलेश को लगी तो उसने पीड़िता के होने वाले पति को उल्टे सीधे मैसेज भेजने शुरू कर दिए और साथ ही उसके बारें में आपत्तिजनक बातें लिखने लगा। इसके बाद अखिलेश को मौके पर बुलाया गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफीनामा भी दिया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: चंपावत के बॉयफ्रेंड ने मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो और वीडियो, हल्द्वानी में युवती की टूटी शादी

युवती की शादी 12 जून यानी सोमवार को आनी थी। इससे पहले की बारात आती विगत 6 जून को अखिलेश ने पीड़िता के होने वाले पति व जेठ को फेसबुक में अभिषेक शर्मा नाम की आईडी से मैसेज किए और पीड़िता के निजी फोटो उनकी फेसबुक आईडी में भेज दिए। जिसके बाद होने वाले दूल्हे ने पीड़िता को वही फोटो व्हाट्सएप पर भेजे। तब पीड़िता ने अखिलेश से ऐसा न करने को कहा। तभी अखिलेश गाली-गलौच पर उतर आया और पीड़िता के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इस बीच प्रेमी अखिलेश की हरकतों से पीड़िता की शादी टूट गई। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।