हल्द्वानीः ट्रेजरी अधिकारी बनकर हल्द्वानी बेस अस्पताल के पूर्व एमएस के खाते से ठग ने उड़ाये 10.5 लाख…
Haldwani News: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आम जनता तो छोड़ों बड़े-बडे़ अधिकारी भी इनके झांसे में आ जा रहे है। अब ताजा मामला हल्द्वानी का है। जहां बेस अस्पताल के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हरीश लाल साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्हें ट्रेजरी अधिकारी बनकर ठग ने पेंशन व रिटायरमेंट की जानकारी दी, फिर उनके बैंक खाते से 10.5 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को सौंप दिया है। आगे पढ़िये…
गुरूवार को हल्द्वानी निवासी डा. हरीश लाल ने पुलिस को बताया कि विगत 24 अक्टूबर की सुबह 8.30 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ट्रेजरी अधिकारी बताया। उसके पास उनकी पेंशन व रिटायरमेंट की पूरी जानकारी थी। ऐसे में इंप्लाई कोड व रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी देकर ठग ने चार फार्म मोबाइल नंबर पर भरकर भेजने के लिए कहा। आगे पढ़िये…
इसके बाद ठग ने उनके मोबाइल पर कुछ निर्देश दिए, जिसे पूर्ण करते ही एजेमिक्स लिंक खुद ही डाउनलोड हो गया और समस्त जानकारी ठग के पास पहुंच गई। 25 अक्टूबर को उनके खाते से 10.5 लाख रुपये कट गए। इसके बाद डा. हरीश लाल को ठगी का पता चला चला तो वह बैंक पहुंचे और खाते को फ्रीज करा दिया। कोतवाल हरेंद्र चैधरी ने बताया कि अज्ञात पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला साइबर सेल को भेजा गया है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।