हल्द्वानीः माॅडलिंग, सीगिंग और डांससिंग की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, द इवेंट गुरू के जरिए भावेश नेगी देंगे मंच…

खबर शेयर करें

Haldwani News: माॅडलिंग, सीगिंग और डांससिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर हैै। द इवेंट गुरू द्वारा हुनरमंद युवाओं के लिए इंटर स्कूल उत्तराखंड टेलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी इवेंट डायरेक्टर भावेश नेगी द्वारा दी गई। मीडिया से बात करते हुए इवेंट डायरेक्टर भावेश नेगी ने बताया कि आज युवा हर क्षेत्र में नाम कमा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाएं तो बहुत है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पता है। जिन्हें मंच नहीं मिलता उन्हें हम मंच देगें। अगर आप माॅडलिंग, सिगिंग या डांससिंग का शौक रखते है तो आपके लिए द इवेंट गुरू की यह प्रतियोगिता बेहतर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

इवेंट डायरेक्टर भावेश नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण लाइन खुल चुकी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को अपना नाम, उम्र, ऊंचाई आदि लिखकर और अपनी रूचि के चार सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ भेजने होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ ही विजेताओं को टाफी, गिफ्ट हैम्पर्स, नैनीताल के लग्जरी होटलों में एक दिन रहना और खाने की सुविधा दी जायेंगी। इसके अलावा एक पोर्टफोलियो शूट, 1 मिनट प्रोफाइल वीडियो शूट, पेड शूट्स के साथ सेलिब्रिटीज से मिलने का मौका दिया जायेगा।

Ad

उन्होंने बताया कि प्रतियोगियों को श्रृंगार का सामान, डिजाइनर डेस, प्रमाण पत्र, पोर्ट फोलियो, तीन दिन की माॅडलिंग कक्षाएं के अलावा मीडिया कवरेज की सुविधा दी जायेगी। इस इवेंट को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इवेंट के स्पाॅन्सर राॅयल कम्यूटर, रिंकू बावर्ची, गौरिया बेकर्स, इनस्प्रेसन स्कूल, रिफोर्मेशन न्यूट्रीसन है जबकि डिजिटल मीडिया पार्टनर जेजेएन न्यूज और पहाड़ प्रभात है। अगर आप भी डांससिंग, माॅडलिंग या सिंगिंग में प्रतिभाग करना चाहते है तो मोबाइल नंबर 8130334548 पर अपनी प्रोफाइल भेज सकते है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।