हल्द्वानीः पत्नी के अत्याचार से परेशान पति पहुंचा थाने, बोला साहब मुझे बचा लो…

Haldwani Crime News: उत्तराखंड में एक ओर जहां महिला अपराधों में वृद्धि हुई है, वहीं पुरूषों का उत्पीड़न भी कम नहीं हुआ है। हल्द्वानी में ऐसा ही एक चैकाने वाला मामला सामने आया है। जहंा एक पति ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और पुलिस से बचाने की गुहार लगाई है। आगे पढ़े…
जानकारी के अनुसार पत्नी की मारपीट से परेशान पति ने थाने में पहुंचकर कहा कि उसकी पत्नी छह साल से कहां रहती है, उसे पता नहीं। लेकिन जब भी घर आती है तो उससे व बेटियों से मारपीट करती है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे पढ़े…
ग्राम घूनी कठघरिया निवासी नवीन सनवाल ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी छह साल से कहां रहती उन्हें पता नहीं है। जब वह घर आती है तो बेटियों व उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देती है। वह घर की सारी जायजाद अपने नाम करवाना चाहती है। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है। आगे पढ़े…
पत्नी का खौफ इतना बढ़ गया है कि जब भी वह घर आती है तो उसे कही और रहना पड़ता है। जिससे दोनों बच्चों की पढ़ाई व भविष्य खराब हो रहा है। एसओ रमेश बोरा ने बताया महिला पर मारपीट, गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पति- पत्नी के बीच विवाद का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।









