हल्द्वानीः करवाचौथ पर घर जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने रौंदा…
Haldwani Accident News: करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की दीघायु के लिए वत्र रखती है और पति की आयु की लंबी दुआं मांगती है। ऐसे में घर जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत हो गई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। करवाचैथ पर छुट्टी लेकर घर जा रहे युवक की गोरापड़ाव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। आगे पढ़िए..
जानकारी के अनुसार यूपी के फरीदपुर बरेली निवासी मनोज कुमार उम्र 31 वर्ष पुत्र सुरेश गुप्ता हल्द्वानी के एक चाट भंडार में काम करता था। मंगलवार को मनोज करवा चौथ पर घर जा रहा था। रात में वह बाइक से बरेली के लिए निकल पड़ा। बताया जाता है कि बरेली रोड के गोरापड़ाव के पास अज्ञात वाहन ने मनोज को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में वाहन के टायर के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया। जिससके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया।