हल्द्वानीः कमलेश की आत्महत्या पर सपा जिलाध्यक्ष का सरकार पर तीखा प्रहार, बोले अग्निवीर योजना से टूटा हैं युवाओं को मनोबल

खबर शेयर करें

Haldwani News: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डिंपल पांडेय ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने अग्निवीर भर्ती में असफल रहे बागेश्वर के कमलेश की आत्महत्या को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा। डिंपल पांडेय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते पहाड़ के होनहार युवा आत्मघाती कदम उठा रहे है। बेरोजगारी पर लगाम लगाने में राज्य और केन्द्र की सरकारें असफल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)- ओखलकांडा में बारात की बोलरों खाई में गिरी, दो की मौत, पांच घायल

उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं के पास एक विकल्प होता था कि वह 10वीं व 12वीं के बाद सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें, लेकिन मोदी सरकार ने उन होनहार युवाओं से यह हक भी छीन लिया। अग्निवीर जैसी योजनाओं को निकालकर युवाओं का मनोबल तोड़ा गया। जिसका परिणाम आज सबके सामने है। उन माता-पिता से पूछो जिन्होंने अपना बेटा खोया है। दिन-रात मेहनत के बाद हताशा हाथ लगने पर उसने मौत हो गले लगा लिया।

Ad

जिला अध्यक्ष डिंपल पांडेय ने कहा कि मृतक कमलेश गोस्वामी के पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट था। उसके फिजिकल में 100 नंबर आए, फिर भी अग्निवीर परीक्षा में असफल रहा। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जिसमें उसने अग्निवीर भर्ती को लेकर कोसा भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के होनहार युवा आज मानसिक तनाव में है कि आगे उनका जीवनव्यापन कैसे होगा। आज प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार शहरों में धक्के खा रहे है। पहाड़ में आत्महत्या जैसे मामलों ने युवाओं के सेना में भर्ती के मानकों पर नये सिरे से गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। सरकार केवल अपनी वाहवाही में मस्त है और स्वरोजगार की ढपली बजा रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।