हल्द्वानीः धनतेरस के दिन कुमाऊं विश्विद्यालय की बीएड की परीक्षा, असमजस्य में फंसे छा़त्र…

खबर शेयर करें

Haldwani News: एक बार फिर कुमाऊं विश्विद्यालय चर्चाओं में है। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा धनतेरस के दिन रख दी है। इसे लेकर छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। इस समस्या के समाधान के लिए छात्र-छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। कुमाऊं विवि ने 13 अक्टूबर को बीएड दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसमें आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथ 16 अक्टूबर और परीक्षा की तिथि 20 अक्टूबर से प्रस्तावित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

छात्रों का कहना है कि अभी ठीक तीन माह पूर्व ही प्रथम सेमेस्टर के पेपर हुए थे, अब अचानक से एक हफ्ते बाद 20 अगस्त से दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा रखी दी।छात्रों का कहना है कि वे परीक्षा को छोड़ भी नहीं सकते हैं, क्योंकि इंटरनल के अंक फाइनल रिजल्ट में जुडऩे के कारण ये पेपर महत्वूपर्ण हो जाते हैं। इसलिए असमजंस की स्थिति बनी हुई है। छात्रों ने बीएड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गजराज ने इन वार्डो में की जनसभाएं, बोले सोच समझकर करें वोट

कुविवि नैनीताल के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने बताया कि जून में सेकेंड सेमेस्टर व जुलाई में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई थी। परीक्षा खत्म होते ही पढ़ाई शुरू हो गई थी। इसलिए परीक्षा अब रखी गई है। छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है। संभावना है कि दीपावली के बाद परीक्षाएं होंगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।