हल्द्वानीः अब गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल बच्चों के लिए लगायेगा ये खास कक्षाएं, ऐसे स्मार्ट बनेंगे बच्चे…
Haldwani News: रामपुर रोड चांदनी चैक बलुटिया स्थित गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में रोबोटिक्स, फ्रेंच क्लासेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसे कक्षा दो से ऊपर कक्षाओं के सभी बच्चे सीख सकते हैं। आगे पढ़िए…
जानकारी देते हुए गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल ने निदेशक सुन्दर सिंह बोरा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ आने वाले समय में ये सभी चीजे बहुत महत्वपूर्ण हैं। फ्रेंच जैसी वैश्विक भाषाओं को सीखने से आगे चलकर छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में करियर के नए विकल्प खुलेंगे तथा वे पेशेवर तौर पर और योग्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए फ्रेंच भाषा की पढ़ाई जीवन को बदलने वाला अनुभव होगा और यह उन्हें शैक्षणिक और पेशेवर स्तर पर नये अवसर प्रदान करेगा। आगे पढ़िए…
इसके अलावा उनके स्कूल में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं भी शुरू होने जा रही है। जिससे छोटे-छोटे बच्चों को हर फील्ड का ज्ञान अर्जित हो सके। इन दिनों गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरू हो चुके है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए बेहतर स्कूल की तलाश कर रहे है तो गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल बेहतर विकल्प हो सकता है।