हल्द्वानीः बिजली के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी को झोल तले दबा रही सरकारः डिंपल पांडेय

खबर शेयर करें

Haldawni News: आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में कहा कि सरकार गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले ही आम जनता महंगाई की मार से परेशान है और अब प्रदेश में सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिये है ऐसे में गरीब आदमी का घर अब अंधकारमय होने के करीब है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बिजली का झटका दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: आज की ताजा खबर, पाकिस्तान में मची तबाही, भारत ने 9 ठिकानों पर बरसाए बम

डिंपल पांडेय ने कहा कि बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में गरीब आदमी पर सरकार लगातार बोझ डाल रही है। पहले ही गरीब आदमी महंगाई की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है। अब बिजली के दाम बढ़ाकर आने वाली भीषण गर्मी में सरकार ने उन्हें कही का नहीं छोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कभी उत्तराखंड जैसे सुंदर प्रदेश ऊर्जा प्रदेश कहलाता था लेकिन आज आये दिन प्रदेश अंधकार में डूब रहा है। प्रदेश सरकार लगातार केन्द्र से बिजली की मांग कर रही और बिजली कम होने का रोना रो रही है।

Ad

इससे सरकार की नीति और नियति साफ होती है कि खुद बिजली पैदा करने के बजाय दूसरों पर निर्भर रह रही है। और अब लगातार बिजली के दामों में वृद्धि कर गरीब की झोपड़ी की रोशनी भी छिनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब आम आदमी अपने घरों में मोमबत्ती जलाने को मजबूर हो जायेगा। जिस तरह से गरीब आदमी महंगाई पर महंगाई की मार झेल रहा है इसका जवाब वह अपने वोट के ताकत से आगामी चुनावों में देगा।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।