हल्द्वानीः उत्तराखंड नेक्स्ट टॉप मॉडल 2023 के खिताब पर चेल्सी और अशोका का कब्जा….

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड टैलेंट हंट सेशन-2 के अंतर्गत किड्स फैशन वीक एंड मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड नेक्स्ट टॉप मॉडल 2023 कर जोरदार समापन हुआ। जिसमें कई प्रतियोगियों ने बाजी मारी। विजेताओं में काफी उत्साह और खुशी का माहौल नजर आया। एक से बढ़कर एक बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबको दीवाना कर दिया। आगे पढ़िए…

uttarakhand miss and mr  2023

कार्यक्रम के डायरेक्टर भावेश नेगी ओर शो प्रोड्सर दीपिका थापा ने बताया कि उत्तराखंड नेक्स्ट टॉप मॉडल 2023 में चेल्सी और अशोका ने बाजी मारी। जब अभिलाषा और शुभम जोशी प्रथम रनरअप रहे। संस्कृति और सागर सैकेंड रनरअप रहे। इसके अलावा किड्स में नायशा विनर रही, जबकि फर्स्ट रनरअप संध्या, सैकेंड रनरअप ओजस्विन, थर्ड रनरअप निश्चित ठाकुर, रवि बिष्ट, भाविका बिष्ट और अशी रही। सिंगिग में वैष्णवी और डांसिंग में भूमि सामंत विजेता रही।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (गजब)- प्रेमी के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलती थी प्रेमिका, दिल्ली से आती थी उत्तराखंड…
uttarakhand miss and mr  2023

शो में सेलेब्रेटी जज के रूप में आभा गोस्वामी मिसेज उत्तराखंड, पूजा रजक, रोहित दानू, प्रियंका चौहान, ललित गोस्वामी ऑनर हिडन लिफ रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सुरेश भट्ट मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया।वहीं शो के ज्वैलरी पार्टनर मैंगो ज्वैलरी, डिजाइनर पार्टनर कोमल वर्मा, कविता और ममता रावत रही। जबकि सेलिब्रेटी ग्रुम आकिब और शिवानी रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *