हल्द्वानीः सैक्स रैकेट में पति-पत्नी, सरगना समेत 6 गिरफ्तार, हल्द्वानी के इन होटलों में होती थी लड़कियों की सप्लाई…

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है। इससे पहले भी कई मामले गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पकड़े जा चुके है। बात करें हल्द्वानी की तो इससे पहले स्पा सेंटरों में कई सैक्स रैकेट पकड़े गये है। अब एक शहर के होटलों मेें चलने वाले सैक्स रैकेट का भड़ाफोड़ पुलिस ने किया है। जिसमें शामिल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगे पढ़िए…

आज एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी एक पीड़िता को रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। वह पश्चिमी बंगाल की रहने वाली थी। इस मामले में एक आरोपी रज्जक पाइक पुत्र बजैल पाइक के कब्जे से उसे छुड़ाया था। इसके बाद पीड़िता से पता चला कि तानिया शेख नाम की महिला सैक्स रैकेट चलाती है। पुलिस ने जब उसे भोटिया पड़ाव खोजा तो वह नहीं मिली। इस दौरान मकान मालिक से पूछताछ पर मकान मालिक एवं उसके पुत्र व 7-8 अन्य द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मकान मालिक आसिम रजा व उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार’ कर जेल भेजा गया था। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

पंकज भट्ट एसएसपी ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की गई तो निरीक्षक ललिता पाण्डेय की पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि रज्जक द्वारा नाबालिका व एक अन्य महिला को तानिया के पास बंगाल से नौकरी के नाम पर हल्द्वानी लाया’ गया था। तानिया, पीड़िता से जिस्मफरोशी का धन्धा’ करा रही है, उसे मल्लिका होटल हल्द्वानी में रज्जक पाईक के साथ अलग-अलग लोगांे से ’पीड़िता के नशा देकर जिस्मफरोशी कराने के लिए भेजती थी। साथ ही अन्य लड़कियों को भी होटलों में भेजती थी। पुलिस ने मल्लिका होटल में पूछताछ की तो चैकाने वाली बातें सामने आयी। होटल मालिक एवं देहव्यापार गिरोह की मिली भगत से जिश्मफरोशी का अवैध करोबार जोरों से चल रहा था। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

इसके बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुट गई। पुलिस ने तानिया शेख को दमुवाढूंगा क्षेत्र में सरदार की कोठी के पास एक घर’ जिसमें उमा नाम की महिला अन्य दो महिलाओं के साथ मौजूद मिली। इस दौरान पुलिस को एक महिला ने बताया कि तानिया ने उससे भी लगातार 09 महीने तक अलग-अलग होटलों व अलग स्थानो में भेजकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया। ’तानिया के उत्पीड़न से परेशान होकर वह महिला उमा के घर मे काम’ करने लगी। आगे पढ़िए…

उमा होटल मिनी पैराडाइज मंे अपने पति मुकेश कुमार के साथ मिलकर’ महिला व अन्य कई लङ़कियों से अलग-अलग ग्राहकों के जिस्मफिरोशी व नशा करवाती थी। उमा व उसका पति होटल मिनी पैराडाइज व मल्लिका हल्द्वानी में लड़किया सप्लाई करते हैं। इसी रैकेट में नौशाद नामक व्यक्ति ने बताया कि वह तानिया व उमा के लिये काम’ करता है एवं फोन आने पर ’अपनी गाडी न- डीएल-04सीएवी-1304 से लड़कियों को होटलों व अन्य स्थानों पर लाने व ले जाने का काम’ करता है।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

सैक्स रैकेट चलाने वालों में तानिया शेख’ पत्नी अनारूल शेख निवासी- रनचन्द्रा, खली, दखनीश्वर 24 परगना, बसन्ती पोस्ट सोना काली पश्चिमी बंगाल, उमा पत्नी मुकेश’ कुमार निवासी- शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम, रंजिता उर्फ पलक’ पत्नी प्रकाश विश्वास निवासी दिनेशपुर उधमसिंहनगर, मुकेश पुत्र शिवचरण’ निवासी शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम, रज्जक पाईक’ पुत्र बजैल पाईक निवासी निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल और नौशाद’ पुत्र अताउल्लाद निवासी-जे-49 गली न0- 07, कालका, न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया है। अनैतिक देह व्यापार व दुर्व्यापार के कृत्य में संलिप्त उमा, रंजीता उर्फ पलक, मुकेश कुमार उर्फ अनिल, रज्जक पाईक, नौशाद से गहनता से पूछताछ’ की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।