हल्द्वानी: योग प्रतियोगिता में चमके गुरु द्रोणा के नौनिहाल, कई श्रेणियों में हासिल किए टॉप स्थान

Haldwani News:शांति योग धाम संस्था के तत्वावधान में 15 व 16 नवंबर को आयोजित योग प्रतियोगिता में गुरु द्रोणा विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। योग, जो बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, आज के तनावपूर्ण समय में और भी अधिक आवश्यक हो गया है। ऐसे में छात्रों ने अपने उत्कृष्ट योग कौशल का प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए।
कलात्मक एकल योग प्रतियोगिता में कक्षा 3 के हर्ष पांडे ने प्रथम स्थान, कक्षा 2 के अनिष्क रावत ने तृतीय स्थान, कक्षा 4 की वर्षिता नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रिदमिक युगल योगा प्रतियोगिता में हर्ष पांडे (कक्षा 3) ने द्वितीय स्थान, अंशिक रावत (कक्षा 2) ने भी द्वितीय स्थान हासिल किया।
कलात्मक समूह योग प्रतियोगिता में कक्षा 8 के भारत पांडे द्वितीय स्थान, अनन्या भैसोडा तृतीय स्थान, लावण्या कांडपाल ने कीर्ति स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय प्रबंधक सुंदर सिंह बोरा ने सभी विजयी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



















