हल्द्वानी: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़, डीपीएस बना क्रिकेट उत्सव का केंद्र

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के खेल मैदान में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन कुल 12 टीमों ने रोमांचक मुकाबलों में हिस्सा लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

उद्घाटन समारोह के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। खिलाड़ियों ने जोश, अनुशासन और बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। दर्शकों का उत्साह भी चरम पर रहा, जिसने हर चौके-छक्के पर मैदान की रौनक बढ़ा दी।

दिनभर खेले गए मुकाबलों में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों की कड़ी टक्कर देखने को मिली। बल्लेबाज़ों ने दमदार स्ट्रोक खेले तो गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ से मैचों को रोमांचक बनाए रखा। फील्डिंग में भी खिलाड़ियों की फुर्ती और सटीकता देखने लायक रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः बांग्लादेश में मुस्लिम पति, देहरादून में भूमि शर्मा बन बबली खातून ने हिन्दू से की शादी

आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, टीम भावना विकसित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। पहले दिन के सफल आयोजन में सभी स्कूलों के कोच व खेल शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

टूर्नामेंट आने वाले दिनों में अपने निर्णायक चरण में प्रवेश करेगा, जहां सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों में आगामी मैचों को लेकर खासा उत्साह है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: CCTV में फंसा चोर, पुलिस ने राजन को रंगे हाथ पकड़ा

पहले दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के मैदान पर खेला गया यह खेल महोत्सव रोमांच और ऊर्जा से भरपूर रहा, जो टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों के लिए एक शानदार शुरुआत साबित हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।