नैनीताल: जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर कोटाबाग का शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी: नैनीताल के विज्ञान महोत्सव का आयोजन एम० बी० इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया गया, राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर की विज्ञान अध्यापिका डॉक्टर श्वेता मजगांई के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र संजय राम एवं विकास मेहता ने जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं ब्लॉक कोटाबाग का नाम रोशन किया।
दोनों ही छात्रों ने अपने विज्ञान मॉडल के द्वारा निर्णायकों के सम्मुख शानदार प्रस्तुतीकरण के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ श्वेता मजगांई के नेतृत्व में पूर्व में विद्यालय के छात्र-छात्राएं जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर कर चुके हैं और इस वर्ष भी डॉ श्वेता मंजगाई के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करेंगे। डॉ श्वेता मजगांई वह उनके छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी मॉडल शून्य निवेश, कार्यकारी नवाचार पर आधारित है इनको बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ थीम को प्रयोग में लाया गया है।
विज्ञान शिक्षिका डॉक्टर श्वेता मजगांई के निर्देशन में विज्ञान महोत्सव में प्रारंभिक शिक्षा से प्रतिभाग करने वाला राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर जनपद नैनीताल से एकमात्र विद्यालय है ब्लॉक कोटा के विज्ञान समन्वयक संजय हालदार तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलवंत सिंह ने राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव हेतु डॉक्टर श्वेता मजगांई की टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की है।



















