हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स दिवस, दादा-दादी ने लगाए ठुमके

हल्द्वानी। ग्रीनवूड्स ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में शनिवार को ग्रैंडपेरेंट्स दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर हंसी और खुशियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने सक्रिय प्रतिभाग किया और अपने दादा-दादी, नाना-नानी के प्रति प्रेम और सम्मान को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दीप प्रज्ज्वलन का कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, विद्यालय के अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा और वरिष्ठ ग्रैंडपेरेंट हरक सिंह परगाई ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद बच्चों द्वारा स्वागत गीत, समूहगान, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां और भावनात्मक भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की सबसे खास झलक वह रही जब विद्यालय प्रशासन की ओर से दादा-दादियों और नाना-नानियों के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी ने खूब आनंद उठाया। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया गया।
प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के जीवन में संस्कारों, अनुभवों और परंपराओं के संवाहक होते हैं। विद्यालय का प्रयास है कि छात्र-छात्राएं इन संबंधों का महत्व समझें और इनके प्रति आदरभाव रखें।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा ने सभी अभिभावकों और ग्रैंडपेरेंट्स का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के जीवन में पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं को मजबूत करने का माध्यम बनते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में ग्रैंडपेरेंट्स उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।



