हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘स्वराज्यदीपः’ का भव्य आयोजन

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक समारोह ‘स्वराज्यदीपः – छत्रपति शिवाजी महाराज’ का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि भारतीय इतिहास और संस्कृति के गौरवशाली अध्याय को भी जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत प्रस्तुत की गई लघु नाटिका ‘विघ्नेश्वरा’ में नन्हे विद्यार्थियों ने भगवान श्री गणेश की कथा का मनमोहक मंचन किया, जिसने सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया।
सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने मुख्य प्रस्तुति ‘स्वराज्यदीपः’ के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज के साहस, नेतृत्व और स्वराज की स्थापना की प्रेरक गाथा को मंच पर सजीव किया। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय से यह संदेश दिया कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की भावना — “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” — आज भी हर भारतीय के हृदय में जीवित है और देश को ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. तेजस्विनी पाटिल और गेस्ट ऑफ ऑनर दिनेश मनसेरा रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर प्रो-वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, डायरेक्टर श्रेयल अग्रवाल, चेयरमैन हिमालय एजुकेशन सोसाइटी श्री भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्री प्रबोध अग्रवाल सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति से समारोह की गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या रंजना शाही ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिवाजी महाराज के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।