हल्द्वानी: डीपीएस हल्द्वानी में तीन दिवसीय उत्सव ‘अभिव्यक्ति 2025’ की भव्य शुरुआत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में रचनात्मकता और संप्रेषण के त्रिदिवसीय उत्सव ‘अभिव्यक्ति 2025’ का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जो ज्ञान और प्रेरणा का प्रतीक है। इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का पहला सत्र कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचिका सुश्री अपर्णा भट्ट ने कहानी सुनाई। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने बच्चों की कल्पनाशक्ति को नई उड़ान दी और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Ad

इसके बाद प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए आकर्षक पपेट शो का आयोजन किया गया, जिसने दृश्यात्मक कहानी कहने की कला से बच्चों को रूबरू कराया। इस सत्र ने बालमन को आनंद और रचनात्मकता से भर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)-मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं देहरादून में तीमारदारों के लिए बनेगा विश्राम गृह

वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया। श्री श्रेयस जायसवाल द्वारा संचालित इस सत्र में छात्रों को धन प्रबंधन, निवेश एवं सूझबूझ से आर्थिक निर्णय लेने की बारीकियों से परिचित कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी दीपा को जीतने घर-घर पहुंचे पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा

कार्यक्रम का पहला दिन सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसने आगामी दो दिनों की रचनात्मक गतिविधियों की मजबूत नींव रखी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।